Jharkhand Sachivalaya Stenographer Recruitment 2024 : 454 पदों के लिए भर्ती ऐसे करे आवेदन
हेलो दोस्तों स्वागत है। आपका एक बार फिर से Vacancy Mitra Ji में दोस्तों आज का लेख उन लोगो के लिए है। जो बेरोजगार है और रोजगार की तलाश में यहां वहां भटक रहे है। तो दोस्तों जो नौकरी की तलाश में है। उन लोगो के लिए में लाया हु Jharkhand Sachivalaya JSSC Stenographer 2024 दोस्तों इस लेख में आपको बताएँगे की कैसे आवेदन करना है। तो चलिए शुरू करते है।
Jharkhand Sachivalaya JSSC Stenographer 2024 : दोस्तों आपको बता दे की। झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC ) ने सचिवालय स्टेनोग्राफर प्रतियोगिता परीक्षा (JSSCE ) 2024 के लिए 454 पदों के भर्ती के लिए नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है। दोस्तों ये उन युवाओ के लिए एक बहुत ही अच्छा मौका है जो झारखण्ड प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश में इधर उधर भटक रहे है। दोस्तों अगर आपको इस नौकरी को पाना है। तो आपको इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा। और इस लेख में बताऊंगा की कैसे हम इसमें आवेदन कर सकते है। साडी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी।
Jharkhand Sachivalaya JSSC Stenographer 2024 (महत्वपूर्ण तारीख )
- दोस्तों Jharkhand Sachivalaya JSSC Stenographer Apply Online में आवेदन 6 सितम्बर 2024 से शुरू हो चुके है। आप जो भी उम्मीदबार है आप अपना आवेदन पहले ही जमा करा देवे।
- दोस्तों आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 अक्टूबर 2024 है। इस पहले ही आप लोग अपना आवेदन सबमिट कर दे।
- Jharkhand Sachivalaya JSSC Stenographer 2024 के आवेदन में अगर कुछ जानकारी छूट गयी हो या गलत जानकारी भर दिया हो। तो आपको 7 से लेकर 10 अक्टूबर के बीच जानकारी सुधार कर अपडेट कर सकते है।
Jharkhand Sachivalaya JSSC Stenographer 2024 Vacancy Detail
- UR - 182
- ST - 118
- SC - 44
- OBC I - 45
- BC II - 7
- EWS - 51
Jharkhand Sachivalaya JSSC Stenographer 2024 Eligibility
- दोस्तों आपको बता दे की JSSC स्टेनोग्राफर पदों के आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से स्नातक की डिग्री होना अतिआवश्यक है।
- JSSC स्टेनोग्राफर उम्मीदवारों के पास स्टेनोग्राफी और कंप्यूटर टाइपिंग में स्पीड अच्छी होना बहुत ही आवश्यक है। स्टेनोग्राफी में स्पीड लगभग 80 शब्द पर मिनट होना ही चाहिए। और कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड कम से कम 30 शब्द पर मिनट होना चाहिए।
- JSSC स्टेनोग्राफर उम्मीदवार की कम से कम उम्र 21 बर्ष होना चाहिए और ज्यादा से ज्याद 35 वर्ष होना चाहिए। (ये पुरुषों के लिए )
- महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र 38 बर्ष होना आवश्यक है।
Jharkhand Sachivalaya JSSC Stenographer 2024 ( आवेदन फीस )
- Jharkhand Sachivalaya JSSC Stenographer पदों के लिए GEN, OBC ,EWS केटेगरी के लिए 100 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
- Jharkhand Sachivalaya JSSC Stenographer पदों के लिए SC और ST के लिए 50 रूपए का शुल्क निर्धारित किया गया है।
Jharkhand Sachivalaya JSSC Stenographer 2024 ( ऐसे करे आवेदन )
- Jharkhand Sachivalaya JSSC Stenographer के पदों पर आवेदन करने के लिए JSSC की Official वेबसाइट पर जाये।
- आपको रजिस्ट्रशन करना है। जिसमे आपकी Personal Details को भरना है।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद ,लॉगिंग करके जो भी जानकारी मांगे आपको दे देनी है। और आगे बढ़ जाना है।
- फिर आपको सरे Documents को अपलोड कर देना है। जैसे फोटो , मार्कशीट आदि
- फिर आपको आवेदन शुल्क को भरने के बाद आगे बढ़ जाना है
- और फाइनल आपको सब एक बार चेक करना है। और सबमिट कर देना है।
Jharkhand Sachivalaya JSSC Stenographer 2024 Important Links
- Apply Online - यहाँ क्लिक करे
- Download Notification - यहाँ क्लिक करे
- Official Website - यहाँ क्लिक करे
Post a Comment